
नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों में जमी होती है।
आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है।
जिला शिमला के तहसील कुपवी के डिमी से संबंध रखने वाले *प्रधानाचार्य आदरणीय श्रीमान रायसिंह रावत जी* द्वारा जो यह सराहनीय कार्य किया गया है उसके लिए मैं आपको दिल से कोटी कोटी नमन करता हूं। मै आपकी कार्यशेली व आपके व्यवहार से भली भांति परिचित हूं आपने शिक्षा के क्षेत्र में अपने विद्यालय में जो उन्नति प्राप्त की है वो काबिले तारीफ़ है और आपने जो यह महान कार्य किया वो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है आपको पुनः कोटी कोटी नमन ❤️🙏
शुभ रात्रि सहित
